चंदौली, मार्च 1 -- दुलहीपुर,हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव स्थित पोखरा में बीते गुरुवार की रात बगही गांव का रहने वाला 43 वर्षीय रामदरस पैर फिसल जाने पर डूब गया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। वही घटना की जानकारी होने पर शुक्रवार को सीओ, अलीनगर पुलिस,एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम देर शाम तक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि प्रयास जारी है। वही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव निवासी 43 वर्षीय रामदरस अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है। मेहनत मजदूरी करपरिवार का भरण पोषण करता है। बीते गुरुवार की देर शाम बड़ी बेटी का तबियत खराब होने पर रामदरस दवा लेने निकला। लेकिन दवा लेकर लौटते समय पुरैनी गांव स्थित जलकुंभी युक्त पोखरा में पैर फिसलने के कारण गिर गया। जिससे रामदरस...