प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- कुंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी संदीप कुमार यादव ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर दी। 21 अगस्त को भोर में उसके पिता अर्जुन प्रसाद यादव उसकी मौसी सीता देवी पत्नी देशराज निवासी नन्दी का पुरवा ऊंचाहार को बाइक पर बैठाकर मनगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसुवापुर नहर पर पहुंचे, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा, यहां से रायबरेली फिर पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही उसके पिता की मौत हो गई। जबकि उसकी मौसी सीता का अभी रायबरेली अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के बेटे संदीप यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन...