मऊ, सितम्बर 9 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ाडार मनियार के भेड़वरा होशियार निवासी सुरेश राजभर का शव पिछले दिनों बरगद के पेड़ से लटका मिला था। पीड़ित परिवार ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का आरोपियों पर आरोप लगा रहे थे। मृतक की पत्नी हरिया देवी के नामजद तहरीर पर पुलिस ने रविवार की रात पांच आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...