सीतापुर, अगस्त 20 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। थाना कोतवाली देहात की कचनार चौकी क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में अत्यधिक शराब पीने से (50) वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। मृतक के पुत्र के द्वारा दोस्तपुर निवासी ग्रामीण पर अत्यधिक शराब पिलाने से मौत को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के ढकिया निवासी उमाशंकर पुत्र रामलखन की दोस्ती कोतवाली देहात अंतर्गत दोस्तपुर निवासी केदारी पुत्र रतनू से थी। मृतक के पुत्र रामसहायके अनुसार केदारी उसके पिता को अक्सर कच्ची शराब पिलाया करता था। इसको लेकर परिजनों ने कई बार केदारी को चेताया भी था। केदारी सोमवार को लगभग तीन बजे पिता को ले गए और काफी मात्रा में कच्ची शराब पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गए। सूचना पर परिजन पहुंचे, जहां अधेड़ के मुह से झाग निकल रहा था। जिला अस्पताल में डाक्टरों नेे...