औरैया, नवम्बर 6 -- थाना बेला क्षेत्र के गांव अनेसो में बुधवार रात शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब समारोह के बीच एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के भतीजे राजा ने हत्या का आरोप लगाया है। बाबरपुर पटेलनगर थाना अजीतमाल निवासी 65 वर्षीय पपी उर्फ सुधीर पुत्र रामसेवक अपने सगे संबंधी की शादी में शामिल होने बुधवार को अनेसो गांव आए थे। बताया गया कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे बारात में शामिल नहीं हुए और घर पर ही चारपाई पर लेट गए। देर रात जब परिजन लौटे तो उन्होंने देखा कि सुधीर अचेत अवस्था में पड़े हैं। पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शादी का माहौल देखते ही देखते गम में बदल गया। बारात रटनी के पास भीकेपुर गांव ग...