खगडि़या, जून 6 -- अलौली। एक प्रतिनिधि। अलौली थाना क्षेत्र के रटनाहा के वार्ड संख्या तीन में बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक अधेड़ को लाठी- डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे उठाकर अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर जमीन में गाड़ दिया। हालांकि गुरुवार को पुलिस ने वृद्ध के शव को बरामद कर लिया। मृतक की पहचान रटनाहा गांव के रहने वाले एतवारी सदा के रूप में की गई है। मृतक के पत्नी लीला देवी के आवेदन पर अलौली थाना में अर्जुन सदा समेत 14 नामजद एवं पांच अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन में कहा कि जब सभी लोग उसके घर आए तो उनलोगों ने कहा कि एतवारी सदा उसकी पत्नी को तंत्र मंत्र कर मार दिया है। किसी को नहीं छोडेंगे और एतवारी सदा, उसकी पत्नी एवं 10 वर्षीया बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। कहा कि उसके पति को नाक से का...