मऊ, सितम्बर 9 -- मधुबन। विधानसभा मधुबन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ाडार मनियार के भेड़वरा होशियार पुरवा में विगत दिनों सुरेश राजभर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस मामले को संज्ञान में लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार शाम पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुखड़ा सुना और न्याय का भरोसा दिया। पीड़ित परिवार को मंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर आर्थिक सहायता दिलाने के साथ सुरक्षा और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की एसआईटी जांच कराई जाएगी। एक सितंबर रात्रि को गांव के सामने बरगद के पेड़ पर संदिग्ध हालत में सुरेश राजभर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। पीड़ित परिवार ने मंत्री से बताया कि आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाकर खुदकुशी का रूप दिया गया है। भाजपा के युवा नेता भरत भैया ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर ...