समस्तीपुर, जुलाई 3 -- पूसा। अधेड़ की मौत से नाराज उग्र लोगों ने मंगलवार की देर रात अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान नाराज लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। जिससे भयभीत चिकित्सक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी छोड़ अन्यत्र छिप गये। घटना की सूचना पर अस्पताल के उपाधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान उग्र लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। बाबजूद नाराजगी जारी रही। इस दौरान मरीजो खासकर प्रसव को आई महिलाओं को समस्याओं से जुझना पड़ा। हलांकि बुधवार की सुबह निर्धारित समय से थोड़ा बिलंब से ओपीडी व्यवस्था संचालित की गई। इस दौरान चिकित्सक व कमियों का दहशत साफ झलक रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतीश झा (54) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में वर्षो से क...