अलीगढ़, जून 27 -- अधेड़ की नहीं हो सकी शिनाख्त, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हमदर्द नगर में कूड़े के ढेर पर मिला था शव - शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखे, गला घोंटकर मारने की आशंका - तीन से चार दिन पुराना है शव, पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना थाना क्षेत्र के हमदर्द नगर में कूड़े के ढेर पर मिले अधेड़ के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों के थानों में फोटो भेजे हैं। साथ ही सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं,पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी है। बता दें कि मोहल्ला हमदर्द नगर स्थित सड़क किनारे लगे कूडे़ के ढेर पर बीते बुधवार को बोरे में बंद शव पड़ा था। कचरा उठाने पहंुचे युवक ने बोरा खोला तो शव देख शोर मचा दिया था। पुलिस ने शव को क...