बिजनौर, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र में एक अधेड़ किसान का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला सर्पदंश (सांप के काटने) का बताया जा रहा है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। थाना क्षेत्र के गांव दोदराजपुर निवासी मूला सिंह प्रजापति (58 वर्ष) शुक्रवार शाम सरदार कुलवंत सिंह के खेत पर पानी की सिंचाई करने गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने सोचा कि वे खेत पर बने कमरे में ही सो गए होंगे। शनिवार सुबह जब परिजन खेत पहुंचे तो मूला सिंह खेत की मेढ़ पर मृत अवस्था में पड़े मिले। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी और थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ नगीना अंजनी कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की...