अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र नई बाजार नहर में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार नहर में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ दिखाई पड़ा। भोर में स्थानीय लोगों के उठने पर नहर में शव दिखाई देने पर सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की पहचान अच्छेलाल निषाद (60) पुत्र गिरधारी निवासी मखदूमनगर थाना बसखारी के रूप में हुई। पहचान होते ही मृतक के परिजनों को भी मौत की जानकारी हुई तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया तथा मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये। गमगीन माहौल में मृतक के पुत्र करन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर...