आरा, नवम्बर 22 -- आरा। टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप चबूतरे से शुक्रवार की रात एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधेड़ की पहचान करने और मौत के कारणों की छानबीन में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। .... बेहोशी की हालत में मिले शख्स की मौत आरा। आरा सदर अस्पताल के पुरानी इमरजेंसी वार्ड के सामने गुरुवार की रात एक शख्स की मौत हो गई। मृत शख्स की उम्र 45 वर्ष आंकी जा रही है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व ...