अयोध्या, जनवरी 23 -- अयोध्या, संवाददाता। सिविल लाइन स्थित पोस्ट आफिस तिराहे पर चारो तरफ अंधेरा था। सड़क में डिवाइडर की दोनो पटरियों पर घायल पड़े हुए थे। मौके पर तेजी से दौड़ते हुए जवान आए। महज दो से तीन मिनट में घायलों को स्ट्रेचर की सहायता से एम्बुलेंस पर शिफ्ट कर दिया गया। यह नजारा पोस्ट आफिस तिराहे पर शुक्रवार की शाम छह बजे होने वाली ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का था। इस पूर्वाभ्यास के माध्यम से प्रशासन ने युद्ध व अन्य आपात स्थिति में अपनी तैयारियों को परखा। शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर 57 मिनट, सिविल लाइन स्थित पोस्ट आफिस तिराहे की ओर जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस की टीम ने रोक दिया। अचानक सभी ओर के वाहनों को रोके जाने की वजह से आने-जाने वाले लोग आश्चर्यचकित हो जाते है। लोग तिराहे पर जुटने वाले प्रशासनिक अमले की भीड़ को देखने लगते है। हैरानी से लो...