गोपालगंज, जुलाई 5 -- भोरे। खजुरिया गांव में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट कर उनके पास से 12 हजार रुपये लूट लिए गए। पीड़ित शुभ नारायण तिवारी ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में गांव के ही भीम तिवारी, राधा देवी, नकुल तिवारी सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित उनके खेत में जबरन धान की रोपनी कर रहे थे। जब उन्होंने मना किया, तो आरोपितों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी जेब से 12 हजार रुपये निकाल लिए। शांति समिति की बैठक, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भोरे। मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार की देर शाम भोरे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने की। बैठक में थाना प्रभारी आरबी राय, इंस्पेक...