गंगापार, मार्च 11 -- होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। एक गेस्ट हाउस से दावत खाकर वापस लौट रहे अधेड़ के ऊपर रास्ते में तीन पुत्र अपने पिता व अन्य कई लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिए। अधेड़ के घायल होने पर उसके जेब से 1200 रुपए भी छीन लिए। तहरीर के मुताबिक घटना 3 फरवरी 2025 की रात की है। होलागढ़ थाना क्षेत्र के बरई हरख निवासी अजय कुमार मौर्य पुत्र ननकू राम मौर्य ने पुलिस से मिलकर आपबीती सुनाते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई। होलागढ़ पुलिस ने अफसर के निर्देश पर राजकुमार मौर्य पुत्र राम सुमेर मौर्य, संजय मौर्य, धनंजय मौर्य, कृष्णा मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य समेत अन्य कई पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की हकीकत की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...