महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- गड़ौरा, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा एक अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि बालिका गांव की ही एक दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने टॉफी दिलाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ आपत्तिजनक हरकत करने का प्रयास किया। बालिका द्वारा विरोध करने और शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और तुरंत इसकी सूचना ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पीड़ित बालिका के परिजनों की ओर से कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। इ...