देवघर, जुलाई 3 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना के एक गांव निवासी 53 वर्षीया अधेड़ महिला ने थाना में आवेदन देकर थाना के बजरमरुवा गांव निवासी एक गाड़ी चालक 28 वर्षीय कम्पोटर यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई है। जिक्र है कि पीड़िता थाना क्षेत्र के एक गांव की सड़क किनारे झाड़ी में ताड़ी बेचने का काम करती है। प्रत्यक दिन की तरह मंगलवार को भी ताड़ी बेच रही थी। उस दौरान आरोपी गाड़ी चालक वहां रुका। महिला से बातचीत कर ताड़ी पी। उसके बाद वह नशे में धुत होकर महिला को एक सूनसान इलाका लेजाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही युवक ने वीडिओ भी बना लिया । महिला को केस नहीं करने की धमकी भी दिया । कहा कि अगर केस करोगी तो वीडीओ वायरल कर दिया जाएगा । इसके बाद भी महिला ने हो-हल्ला करना शुरु किया तो वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी गांव म...