प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- कुंडा/हथिगवां (प्रतापगढ़), संवाददाता। घर के बाहर टिनशेड में सो रहे अधेड़ की बेटे ने ही फावड़े से मारकर हत्या कर दी। बेटी ने पिता का शव देखा तो चीत्कार करने लगी। पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे को हिरासत में ले लिया। घटना स्थल पर मिला फावड़ा पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। बेटे से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हथिगवां थाना क्षेत्र के बटौवा परसीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार मिश्र सोमवार रात घर के बाहर बरामदे के टिनशेड में तखत पर सो रहा था। आधीरात के बाद सोते समय उसकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। करीब तीन बजे बेटी कामिनी उठी तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने खिड़की से टार्च की रोशनी में देखा तो उसके पिता खून से लथपथ पड़े थे। शोर...