कानपुर, सितम्बर 17 -- कानपुर। कोयला नगर राधापुरम की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने रहने वाला एक 55 वर्षीय अधेड़ बुधवार सुबह जबरन घर में घुस आया। फिर किचन में काम करने के दौरान उसने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की। हो-हल्ला सुन पड़ोसियों के आने पर आरोपित धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने कोयला नगर चौकी में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...