लातेहार, जून 24 -- बारियातू,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसु पंचायत के पिपराटोला निवासी 55 वर्षीय मोहन यादव ने रविवार को देर शाम जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को सुबह घर से दो किलोमीटर दूर बालूभांग जाने वाले रास्ते में जंगल में शाल के पेड़ पर गमछे से फंदा में लटका मोहन शव देखा गया। घटना के बारे में मृतक के पुत्र अनिल यादव ने बताया कि रविवार को पड़ोसी के घर पार्टी में खाना खाने गये हुए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि कहीं रुक गये होंगे। परंतु सोमवार को सुबह मोहन का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मोहन के परिजनों को मिली। जिसके बाद परिजनों ने उसका शव को पेड़ से उतारकर घर ले आए। घटना की सूचना बारियातू थाना को दी गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के एएसआई पीके तिवारी और मिथिलेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव क...