उन्नाव, नवम्बर 8 -- चकलवंशी। माखीथाना क्षेत्र के भदनी गांव में अधेड़ का उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। जांच-पड़ताल को पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर शव पीएम को भेजा। परिवार खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं कर पाया। भदनी गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र रामभरोसे शुक्रवार शाम नशे की हालत में घर पहुंचा। शनिवार सुबह घर के बाहरी हिस्से के कमरे में छत के कुंडे के सहारे प्लास्टिक की रस्सी से फांसी से लटका मिला। फंदे से पति का शव लटका देख पत्नी मनोज कुमारी चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। मृतक गोविंद खेती किसानी करता था। एक बेटा सूरज सिंह है। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से किसी तरह का कोई आरोप ...