कानपुर, जुलाई 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के जिठरौली गांव के मजरा मदक पुरवा के रहने वाले एक अधेड किसान ने घर के अंदर छत के पंखे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। गुरूवार सुबह जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मदक पुरवा जिठरौली निवासी बावन वर्षीय राम किशोर खेती का काम करते थे। इधर कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर तनाव में रह रहे थे। बुधवार रात में उन्होंने घर के अंदर कमरे में छत के पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली।इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।गुरूवार सुबह जानकारी होतेही उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी कांती देवी बदहवास हो गई। जबकि मां कमला व पुत्र अजय कुमार तथा परिजन बिलख उठे।सूचना पर पहुंचे एसआई यतेंद्र सिंह ने छान...