शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- खुटार,संवाददाता। बुझिया गांव की प्रधान प्रिया देवी के पिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रधान की सौतेली मां और उनके मायके वालों पर मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेजने के लिए उतारने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मौके पर उच्चाधिकारियों के आने की मांग करते हुए शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया। मामला बिगड़ते देख खुटार पुलिस के साथ ही बंडा और सिंधौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने म्रतक के भाई सतेंद्र वर्मा की तहरीर पर मृतक की दूसरी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुझ...