बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ के सिर पर धारदार हथियार से हमला करने मामला दर्ज किया। आरोप है चार लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस को दी तहरीर पर जसवंत निवासी नायकापार थाना दुबौलिया ने बताया कि गांव में एक ब्रह्मभोज चल रहा था। इसके चलते उनके घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था। घर पर जयवंत के पिता रामेन्द्र चौधरी (50) अकेले मौजूद रहे। उसके घर पर दुर्गा प्रसाद, रामनरायन, विवेक पांडेय और जोगिन्दर निवासी नायकापार ने रामेन्द्र चौधरी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर दिया। बीचबचाव करने आए वादी के चचेरे भाई वीरेन्द्र को भी गाली देते हुए मारपीट की। वादी के पिता को चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पुलिस ने चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ...