गोरखपुर, जून 23 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में गुरुवार की दोपहर खेत में मूंगफली बुआई के दौरान पट्टीदार आपस में भिड़ गए थे। मारपीट में घायल छोटेलाल (50) की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन भटहट टिकरिया फोरलेन जाम कर दिए थे। मामले में गुलरिहा पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए एक आरोपित सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। जिसे रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं अन्य तीन आरोपितों में से मारपीट में घायल दो का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, एक फरार है। क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला ढड़वनवा निवासी अरविंद प्रजापति का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर पट्टीदार निरहू, सुरेश, दिनेश व पिंटू गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट दिए। जिसमें उसके पिता छो...