गाजीपुर, जून 8 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र मनियां गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर अधेड़ की हुई हत्या और बकरीद पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए पूरे गांव में फोर्स तैनात रही। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश को देखते हुए बकरीद की नमाज पुलिस की मौजूदगी में अदा कराई गई। वहीं शनिवार की देर शाम शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव में शुक्रवार दोपहर गांव के पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण मौर्य अपने पूरे परिवार के साथ 2005 से न्यायालय में विवादित जमीन पर खंभा गाड़कर कब्जा कर रहे थे। पड़ोसी मकसूद खां जमीन का मामला न्यायालय में होने की बात कहकर मना करने लगा। जिससे आक्रोशित श्रीकृष्ण मौर्य व उनके भाई, पत्नी और बेटे सहित भाई की पत्नी ने अकेले द...