देवरिया, मई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। सुरौली थाना क्षेत्र के धमऊर परशुराम में बाइक सवार अधेड़ की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में 41 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमों को जिम्मेदारी तो दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा जरूर कर रहे हैं। सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान कीर्तन गाने का कार्य करते थे। पांच अप्रैल को वह देवरिया से कीर्तन गाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। सुरौली थाना क्षेत्र के धमऊर परशुराम के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी सुरौली थाने की पुलिस के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम को भी द...