गोरखपुर, जुलाई 8 -- गुलरिहा। थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में 19 जून को मूंगफली बुवाई के दौरान पट्टीदार आपस में भिड़ गए थे। मारपीट में घायल छोटेलाल (50 वर्ष) की 21 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिवारीजनों ने भटहट-टिकरिया फोरलेन जाम कर दिया था। गुलरिहा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाते हुए दो आरोपितों सुरेश व निरहू को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था। तीसरे आरोपित पिंटू प्रजापति का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने पिंटू को कंचनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेजवा दिया,वहीं चौथा आरोपित दिनेश फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...