बहराइच, जून 1 -- बहराइच। हुजूरपुर थाने के बड़ा गांव के मजरे टीकसरा पुरवा में रविवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एसएचओ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची। शव के पहचान के प्रयास असफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है। एसएचओ ने बताया कि तहकीकात में पता चला है कि अधेड़ मानसिक विक्षिप्त था। वह इधर से उधर घूम कर मांग कर खाता पीता था। नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...