कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बचानी का पूरा मजरा कादीपुर निवासी रबी ने बताया कि उसके पिता नरेश कुमार 13 अक्तूबर को बाइक लेकर मंझनपुर से घर जा रहे थे। कादीपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आए बाइक सवार महेंद्र कुशवाहा निवासी अरई सुमेरपुर थाना चरवा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में जख्मी पीड़ित के पिता की 18 अक्तूबर को एसआरएन प्रयागराज में मौत हो गई थी। क्रिया-कर्म के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी बाइक चालक की वाहन समेत तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...