बगहा, अगस्त 10 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। चैलाभार भटवलिया वार्ड नंबर दो के निवासी यादोलाल शर्मा (63) की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। उनके पुत्र सुरेश शर्मा (36) के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में वार्ड नंबर 4 निवासी साकिम, चैता निवासी कबरान गद्दी (22) इब्रान गद्दी (22) कैश गद्दी (25) अरबाज गद्दी(26) राजू गद्दी (30) और रंजय सिंह ( 25) का नाम शामिल है। नामजद अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि शनिवार की रात पुलिस कप्तान शौर्य सुमन और एसडीपीओ विवेक दीप ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवार से उनके निवास पर मिलकर ढाढस बंधाया। हालांकि नामजद अभियुक्त पुलिस पकड़ से बाहर है। फर्द बयान में उल्लेखनीय है कि यादोलाल शर्मा अपने बगीचा में निर्मित दुर्गा माता के मंदिर के पास ...