सुल्तानपुर, जून 20 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर गांव में सात जून को आम के पेड़ से उतरने के लिए कहने पर दो युवकों द्वारा बेरहमी से पीटे गए एक अधेड़ व्यक्ति की 19 जून को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक के भाई नवाब अंसारी की तहरीर पर दानूपट्टी निवासी बॉबी और सौरभ के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। पुलिस टीमें लगी हुई थी दोनों आरोपी बॉबी व सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार सात जून को आम के पेड़ से उतरने को लेकर हुई बहस के बाद बॉबी और सौरभ ने अधेड़ को बुरी तरह पीट...