संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बीते 26 नवंबर 2025 को पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक अधेड़ की पिटाई कर घायल करने के मामले में धनघटा पुलिस ने तीन नामजद समेत दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है। पुलिस को दी गई तहरीर में शंकरपुर गांव निवासी रामयज्ञ पुत्र छोटेलाल ने बताया कि गांव निवासी पिंटू पुत्र बजरंगी, बजरंगी पुत्र छब्बू एवं छब्बू पुत्र साहबदीन से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते 26 नवंबर 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे उक्त तीनों अपने दो अज्ञात सहयोगियों के साथ लाठी-डंडा व कट्टा लेकर उसके दरवाजे पर चढ़ आए और मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। ...