नई दिल्ली, मई 8 -- बिहार के पश्चिम चंपारण की गटना है जहां नवलपुर में एक महिला ने एक अधेड़ के होंठ को दांत से कटकर जख्मी कर दिया। जख्मी अधेड़ की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। स्थानीय योगापट्टी सीएचसी के डॉक्टर आजाद ने बताया कि रामचंद्र यादव का होठ एक महिला के द्वारा काटकर अलग कर दिया गया था। गंभीर हालत को देखते हुए जीएमएसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है। इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है कि महिला को यह कदम क्यों उठाना पड़ा। घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि घायल को लाया गया था उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया...