गंगापार, जून 7 -- क्षेत्र में जहां शनिवार को ईद उल अजहा मनाने की तैयारी में लोग जुटे थे वहीं सुबह बोगी गांव में एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से गांव में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की तो पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड बुलाकर मौके पर जांच की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के बोंगी गांव निवासी 52 वर्षीय इब्राहिम कव्वाल जो पास के गांव हरिहरपुर में एक आयोजन में हो रही कव्वाली सुनने गए थे। देर रात कव्वाली सुन कर घर नहीं लौटे तो घर वालों ने सोचा कि सुबह तक आएंगे। सुबह गांव के लोगों ने सड़क किनारे इब्राहिम को गिरा देखा तो हड़कंप मच गया। लोग औंधे पड़े इब्राहिम को पलटे तो उनके सिर और नाक में चोट थी और खून निकल रहा था लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पुलिस को हुई त...