बरेली, नवम्बर 7 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम।सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हक्सा की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की गहराई से जांच की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के हरनाम नगला गांव का है। गांव निवासी 55 वर्षीय मदनलाल पुत्र घलेन्द्र सुबह शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो इसकी सूचना परिवार को दी। मृतक के गले पर निशान और कान के पास चोटें थीं, जिससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी ह...