जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ने और बेहद धीमी गति से चलाने के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लगातार बारिश और अधूरे कार्यों के चलते लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। विधायक सरयू राय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करने की मांग की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...