प्रयागराज, नवम्बर 11 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र के अजबैया गांव में जिला पंचायत निधि से स्वीकृत सड़क पर गिट्टी बिछाकर अधूरा छोड़ दिया गया। दो महीने से ग्रामीण परेशान हैं, तमाम शिकायत भी की लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। बृजलाल सिंह के घर से राजबली गुप्ता के घर तक करीब दो सौ मीटर दूरी की कच्ची सड़क के डामरीकरण को मंजूर किया गया था। तीन महीने पहले सड़क निर्माण शुरू हुआ। सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया तो ठेकेदार ने करीब 15 मीटर डामरीकरण के बाद शेष सड़क पर एक लेयर गिट्टी डालकर कार्य को अधूरा छोड़ दिया। राजेंद्र सिंह, राधेश्याम भारती, दीपचंद गुप्ता, इंद्र बहादुर सिंह, रामप्रताप सिंह, धारा सिंह, सुनील गुप्ता, अजय सिंह, राजबली गुप्ता, अरविंद सिंह, अमलेंदु आवारा, रविंद्र कनौजिया, ...