चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) द्वारा निर्मित कई सड़कें पांच से सात साल बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हुई है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने झारखंड सरकार के विभागीय मंत्री और वरीय अधिकारियों को एक मांगपत्र सौंप कर इस पर ध्यान आकर्षित किया है और अधूरे सड़क को पूर्ण कराने की मांग की है। पवन शंकर पांडेय द्वारा विभागीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि निश्चिंतापुर चौक से राजगांव होते हुए शशि कला तक लगभग 2.81 किलोमीटर सड़क के निर्माण में 7 वर्ष लगे चुके हैं, फिर भी पूर्ण नहीं हो पाया है। इसी प्रकार आनंदपुर प्रखंड के राज आनंदपुर प्लस टू उच्च विद्यालय से रूधिकोचा प्राथमिक विद्यालय तक लगभग 3.5 किलोमीटर का एक करोड़ 89 लाख की लागत से सुंदरीकरण किया जाना है वह भी कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ...