कुशीनगर, अगस्त 5 -- कुशीनगर। हाटा नगर पालिका परिषद के ढाढा खुर्द का टोला जेवनरहा में 110 मीटर लंबी सड़क है, जिसका निर्माण नपा द्वारा पिछले जनवरी में किया गया है। उसमें नगर पालिका परिषद का संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क का सिर्फ 47 मीटर ही इंटरलाकिंग किया गया, शेष 63 मीटर अधूरा छोड़ दिया गया है। इसके कारण बरसात में सड़क से आना जाना लोगों का दुर्लभ हो गया है। जेवनरहा निवासी रुद्रशंकर सिंह ने अधूरे सड़क के निर्माण के लिए नपा अध्यक्ष रामानंद सिंह व ईओ से लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक सड़क नहीं बन सकी है। इतना नहीं रुद्र शंकर सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन राजस्व व संबंधित अधिकारियों द्वारा बिना सड़क निर्माण किए प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया है। रुद्रशंकर सिंह ने बताया कि बरसात में अस रोड...