हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। हरदोई में विभिन्न संपर्क मार्गों के नवीनीकरण एवं नवीन निर्माण कार्यों के लिए शासन स्तर से बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शासन ने जिला प्रशासन को वित्तीय वर्ष 2025-26 के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 50 लाख की धनराशि जारी की गई है। लोक निर्माण विभाग की निर्माणाधीन सड़क अखवेलपुर समंपर्क मार्ग के लिए 5.15 लाख रुपये, पेड़थिया से सेमरा संपर्क मार्ग के लिए 17.99 लाख रुपये, घमोइया संपर्क मार्ग के लिए 4.42 लाख, कुंवरपुर वसीठ जहानीखेड़ा मार्ग से अंजना संपर्क मार्ग के लिए 5.49 लाख रुपये, पिहानी करावां मार्ग से बावलीपुरवा संपर्क मार्ग के लिए 16.95 लाख रुपये सहित कुल पांच मार्गों का नवनिर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप ही कराने व ...