बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- नुक्कड़ पर चुनाव : पावापुरी बाजार अधूरे वादों और फर्जी विकास पर भारी पड़ रही जनता की नाराजगी पावापुरी, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पावापुरी बाजार में इस बार मतदाताओं का मिजाज पूरी तरह बदला-बदला दिखाई दे रहा है। जनता अब केवल वादों और घोषणाओं के जाल में फंसने को तैयार नहीं है। अधूरे प्रोजेक्ट, टूटी सड़कों, बेरोजगारी और विकास के नाम पर फोटो खिंचवाने की राजनीति से लोगों में गहरी नाराजगी है। पावापुरी बाजार में नुक्कड़ पर इन दिनों चुनावी चर्चा जोरों पर हैं। चाय की दुकानों से लेकर सब्जी बाजार तक एक ही चर्चा है अबकी बार काम देखेंगे, नाम नहीं। गांव से लेकर कस्बों तक लोगों का कहना है कि नेताओं ने वर्षों से केवल आश्वासन दिए, लेकिन जमीन पर कुछ बदला नहीं। सड़कों की हालत ज्यों की त्यों है, बिजली की कटौती और रोजगार की...