चक्रधरपुर, दिसम्बर 17 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम व बीडीओ शक्ति कुंज की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों की व विभिन्न विभागीय अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की गई। यहां सभी पंसस ने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया। सदस्यों ने कहा की क्षेत्र में विभागो द्वारा संचलित कई योजनाएं लंबित पड़े हुए है। विभाग अधूरे योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। वहीं, बैठक के दौरान विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं पर चर्चा किया गया। जहां मौजूद अधिकारियों द्वारा एक एक कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, बीडीओ शक्ति कुंज ने बैठक को संबोधन करते हु...