खगडि़या, नवम्बर 29 -- चौथम। चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को चौथम बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2016-17 से वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक के आवास लाभार्थियों के द्वारा आवास के पूर्ण एवं अपूर्ण निर्माण की बीडीओ द्वारा आवास सहायकों से विस्तृत जानकारी ली गई। बीडीओ ने आवास सहायकों से कहा कि जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास की राशि का उठाव कर अब तक आवास पूर्ण नहीं कराए गए हैं। ऐसे आवास लाभार्थियों की सूची बनाकर उनके घर पर जाकर उसे आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। बीडीओ ने कहा कि अगर इसके बावजूद कोई लाभुक आवास पूर्ण करना नहीं चाहता है तो वैसे लाभुकों से राशि की वसूली की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि आवा...