मिर्जापुर, जुलाई 19 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बीते तीन दिनों में हुई बारिश के बावजूद नदियों पर बने पुल और रपटा के उपर से अभी भी नदी व नाले का पानी बह रहा है। इससे राहगीरों को जानजोखिम में डाल कर नदी पार करना पड़ रहा है। बारिश गुरुवार को दोपहर में थम गई लेकिन शुक्रवार को भी बेलन नदी के कोटाघाट व बरौंधा के बीच सिकरार नाले पर बने अधूरे पुल के उपर से पानी बह रहा था। उसी पानी से हो कर आसपास के गांवों के लोग आने-जाने के लिए विवश दिखे। सिकरार नाले का जुड़ाव क्षेत्र की पहाड़ी नदियों से है। इससे मामूली बारिश होने पर भी सिकरार नाला ऊफान पर आ जाता है और कई घंटों के लिए मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। वर्ष 2009-10 में क्षेत्र पंचायत हलिया से रपटे के बगल में पुल का निर्माण कराया गया किंतु आज तक आधे अधूरे हालत में होने का कारण आवागमन चालू होने से पूर्व ही...