हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के लोहसिघना थाना क्षेत्र अंतर्गत ओकनी में सोमवार को सुबह एक अधूरे घर में सुनसान जगह पर एक टोटो चालक की क्षत विक्षिप्त स्थिति में लाश मिली। इसके बाद शहर में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां पुलिस ने पहचान नहीं होने का कारण पहले मोर्चरी में रखवा दिया। लेकिन शव मिलने की बात शहर में हल्ला होने पर लाश की पहचान रोहित कुमार साव उम्र 24 वर्ष पिता बच्चू साव के रूप में की गई। जो ओकनी शिव मंदिर तेली टोला का निवासी है। बताया जाता है कि वह 30 सितंबर अष्टमी के दिन से लापता था।वह पेशे से टोटो चालक था। मृतक का एक ढाई साल की बच्ची भी है। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने इस...