सीतापुर, अप्रैल 19 -- तंबौर, संवाददाता। प्रवेश स्थल पर बिना निर्माण कार्य पूरा हुये बिना तिरंगा झंडा फहराने पर सभासद मुखर हो गये हैं। उनका कहना है कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई। कई विकास कार्य रूके पड़े हैं और बिना निर्माण पूरा किये तिरंगा फहरा दिया गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन की बोर्ड बैठक में कस्बे के प्रवेश स्थल पर तिरंगा झंडा और सेल्फी स्थल का निर्माण कार्य करने को मंजूरी मिली थी। जिस पर तिरंगा फहराने के लिए पोल लगाया गया था, लेकिन चबूतरा और अन्य निर्माण कार्य शेष थे। इसके बावजूद शुक्रवार को चेयरमैन के पति और पुत्र बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुंचे और तिरंगा फहरा कर इसका श्रेय ले लिया। वहीं बिना निर्माण कार्य पूरा किए फहराया गया तिरंगा रात में उतर भी गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...