बिजनौर, दिसम्बर 30 -- उत्तरी रेलवे दिल्ली के महाप्रबंधक एके वर्मा ने धामपुर, स्योहारा और नजीबबाद रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां उन्होंने धामपुर में कार्य को लेकर नाराजगी जताई, वहीं स्योहारा में धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर उन्होंने असंतोष जताया। नजीबाबाद में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। सोमवार को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से धामपुर पहुंचे रेलवे जीएम अशोक कुमार वर्मा ने करीब 90 करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जीएम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे जीएम प्लेटफार्म पर लगी टाइल्स को देखकर नाराजगी जताई। उन्हो...