दरभंगा, जुलाई 12 -- दरभंगा। शहर के अलीनगर मोहल्ले में सड़क बनने व नाला निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी है। लोग आवाजाही सुगम बनने व जलजमाव की समस्या का अंत होने की बात करते हैं। साथ ही आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताते हैं। बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक स्थित अलीनगर मोहल्ले की समस्याओं को लेकर गत 17 अप्रैल को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में 'बोले दरभंगा पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी। इसमें अलीनगर मोहल्ले में बरसात से होने वाले जलजमाव, पेयजल संकट, अतिक्रमण आदि की समस्याओं को उजागर किया गया था। मोहल्ले के राजेश महतो, दुलारचंद चौपाल, रोहित कुमार, रामबालक दास, सुनील पासवान आदि बताते हैं कि मोहल्ले की समस्या 'हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने से फायदा हुआ। पार्षद तबस्सुम खातून के प्रपो...