बांदा, दिसम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता कलक्ट्रेट गेट के बाहर कई माह से नाला निर्माण कार्य चल रहा है। धीमी प्रगति पर अधिवक्ता विमलकृष्ण श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा कि इसके पूर्व चार दिसंबर को अवगत कराया था कि कई अधिवक्ता नाला के किनारे मेज-कुर्सी रखकर वकालत का कार्य करते हैं। लोक निर्माण विभाग कई माह से कार्य पूरा नहीं करा रहा है। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद अपराध कारित किया जा रहा है। कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...